रणधीर परमार, छतरपुर। देश के जाने-माने कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ब्रिटेन में भारत का मान बढ़ाया है। उन्हें ब्रिटेन की संसद में सांसदों के एक समूह की ओर से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को यह सम्मान मानवता के लिए किए जा रहे उनके कार्यों, वैश्विक प्रेम, शांति और सामंजस्य के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के लिए था।

इस कार्यक्रम में यूके की सांसद सीमा मल्होत्रा, हैरो सिटी की मेयर अंजना पटेल, सांसद बॉब ब्लेकमैन, हाउस ऑफ लॉर्ड्स की सदस्य बारोनेस वर्मा उपस्थित रहीं। इस मौके पर लंदन स्थित हाउस ऑफ कॉमन्स में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने भारत में गरीब बेटियों के लिए किए जा रहे विवाह समारोह, प्रतिदिन हजारों लोगों के लिए की जा रही अन्नपूर्णा सेवा, जरूरतमंद मरीजों के लिए बनाए जा रहे कैंसर अस्पताल जैसे कार्यों की सराहना की।

ये भी पढ़ें: गुरुपूर्णिमा पर बागेश्वर धाम न आएः बारिश और भीड़ को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से की अपील

इस अवसर पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि इन सब कार्यों की प्रेरणा उन्हें अपने शास्त्रों और भारतीय संस्कृति से मिलती है, जिसमें नर को ही नारायण मानकर सेवा का संदेश दिया गया है। लंदन में उन्होंने सभी भारतवंशियों और लंदन के लोगों को बागेश्वर धाम आने का न्यौता भी दिया। बागेश्वर महाराज ने यह भी कहा कि विश्व शांति के लिए भारतीय जीवनशैली और सनातन का मार्ग सर्वश्रेष्ठ रास्ता है। उन्होंने कहा कि एक सनातनी ही संपूर्ण विश्व को अपना परिवार मानते हुए उसके कल्याण की कामना करता है। हमें ऐसी महान संस्कृति को समझने और अपनाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: Dhirendra Shastri On Bhagwa-E-Hind: धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया, कहा- झूठे अध्यात्म का प्रचार कर रहे हैं

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H