रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। डॉक्टर राजेश मिश्रा की सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं सिविल सर्जन जीएल अहिरवार को निलंबित कर दिया गया है। यह पूरा मामला जिला अस्पताल से जुड़ा है।
दरअसल, 18 अप्रैल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें डॉ राजेश मिश्रा और उनका एक सहयोगी नौगांव से पत्नी का चेकअप करवाने आये 70 साल के बुजुर्ग उद्धव सिंह जोशी को घसीटकर अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी के गेट के बाहर फेंकते नजर आए। ओपीडी में बैठे डॉक्टर राजेश मिश्रा से किसी बात को लेकर बुजुर्ग की बहस हो गई। बहस के बाद डॉक्टर साहब को इतना गुस्सा आया कि मरीज के परिजन की उम्र न देखते हुये गुंडागर्दी पर उतर गए।
ये भी पढ़ें: धरती के भगवान बना जल्लादः डॉक्टर ने मरीज के बुजुर्ग परिजन को घसीट कर अस्पताल के बाहर फेंका, थप्पड़ भी जड़े, वीडियो वायरल
बुजुर्ग को चाटा मारकर उसका चश्मा तोड़ दिया और अपने सहयोगी के साथ अमानवीय चेहरा दिखाते हुये घसीटकर बाहर फेंक दिया। इस मामले में सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने घटना से इंकार करते हुए डॉक्टर को क्लीनचिट दे दी। जब मामले ने तूल पकड़ा तो नौगांव पुलिस ने डॉक्टर राजेश मिश्रा पर BNS की धारा 115(2,), 296,3(5), 351(3) में मामला दर्ज किया। नौगांव पुलिस ने जीरो पर FIR दर्ज कर कोतवाली थाने भेजा था।
ये भी पढ़ें: रिपोर्ट की तो मार डालूंगा… नाबालिग से दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर बच्ची की मां ने खिलाई अबॉर्शन की दवा, हालत बिगड़ने पर कराया गर्भपात, दो पर केस दर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें