रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में खाद न मिलने से परेशान किसान देर रात कलेक्टर के घर पहुंच गए। किसानों का आरोप है कि पर्ची दी गई, POS मशीन में अंगूठा लगाया और पैसा भी लिया, लेकिन खाद किसी और को दे दी गई। वहीं इस मामले में छतरपुर कलेक्टर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल खाद खत्म हो गया था। आज सुबह सभी किसानों को खाद वितरित कर दिया गया है।

सटई रोड पर मंडी के वेयरहाउस में किसान खाद लेने पहुंचे थे। किसानों का आरोप है कि सुबह 6 बजे से लाइन में लगे, लेकिन शाम 6 बजे तक खाद नहीं मिली। इसे लेकर किसान रात में कलेक्टर के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए। वहीं तहसीलदार संदीप तिवारी के आश्वासन के बाद किसान वापस अपने घर लौट गए।

कलेक्टर ने कही ये बात

वहीं इस मामले में छतरपुर कलेक्टर का भी बयान सामने आया हैं। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को छतरपुर कृषि उपज मंडी में मार्कफेड के गोदाम में डीएपी खाद लेने के लिए 450 किसान एकत्रित हुए। इन सभी किसानों को सुबह 8 बजे से ही टोकन बांट दिए गए और पूरे दिन में खाद का वितरण किया गया। इन सभी किसानो को डीएपी वितरण के बाद गोदाम मे डीएपी खत्म हो गया था। डीएपी वितरण के बाद शेष बचे 40 किसानों को एनपीके दिया गया था।

ये भी पढ़ें: MP में कब थमेगा खाद का विवाद? छतरपुर में अन्नदाताओं के साथ जानवरों जैसा व्यवहार, एक पर्ची के लिए टूट पड़े सैंकड़ों किसान, एक घायल, टीकमगढ़ में पुलिस की मौजूदगी में हुआ वितरण

कलेक्टर ने बताया कि 12 किसान शेष रह गए थे, जो गोदाम में दोपहर 2 बजे आए थे, उन्हें भी टोकन दिया गया था और टोकन से खाद प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था। गोदाम में रात 8.30 बजे डीएपी का वितरण बंद हुआ। डीएपी खाद खत्म होने के बाद यह 12 किसान खाद प्राप्त करने से वंचित रह गए। इन सभी किसानों को एनपीके प्राप्त करने के लिए समझाइश दी गई, लेकिन वह डीएपी खाद ही लेना चाहते थे।

किसानों ने घेराव नहीं किया

उन्होंने बताया कि ये किसान अपने आवेदन लेकर खाद प्राप्त करने के लिए मुझसे दूरभाष पर संपर्क किया और आवेदन देने के लिए कैंप ऑफिस आए। इन सभी किसानों के आवेदन प्राप्त किए गए और आश्वासन दिया गया कि उन्हें सुबह खाद वितरित कर दिया जाएगा। आज 12 नवंबर को प्रात 9.30 बजे सभी 12 किसानो को एमपीएग्रो गोदाम से खाद वितरित कर दिया है। किसानों के द्वारा किसी प्रकार का घेराव नहीं किया गया था। शांतिपूर्ण तरीके से डीएपी खाद ही प्राप्त के लिए अपने आवेदन दिए गए थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m