शशांक द्विवेदी, खजुराहो (छतरपुर)। मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने अनोखी कार्रवाई की है। पुलिस वैन की जगह 108 एंबुलेंस की मदद से जुए के फड़ पर दबिश दी। इस दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो लोग भाग निकले। वहीं मौके से 21 हजार से अधिक नगद और तीन बाइक जब्त किया गया है। यह पूरा मामला बमीठा थाना क्षेत्र के बेड़री ग्राम पंचायत के भाटियापुरा का है।
अगर कोई कहे की 108 एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारा है तो चौंकिए मत… जी हां अभी तक आपने सुना होगा कि 108 एंबुलेंस से सिर्फ मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाता है, लेकिन छतरपुर के खजुराहो सब डिवीजन अंतर्गत बमीठा थाना टीआई ने एक जुए के फड़ पर पुलिस वैन से नहीं बल्कि एंबुलेंस की मदद से छापा मारा।
इस कार्रवाई के दौरान मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार करने में सफल भी रहे। वहीं दो लोग मौके से भागने निकले। बमीठा टीआई पुष्पक शर्मा के अनुसार तीन बाइक सहित 21,580 रुपये भी जब्त किए गए है। टीआई ने 108 एंबुलेंस से जुए के फड़ पर कार्रवाई की वजह भी बताई।
उन्होंने बताया कि पुलिस की वैन से छापा मारने पर जुआ खेल रहे लोगों को पहले से जानकारी मिल जाती है, जिसके कारण उन्होंने 108 एंबुलेंस से जुए के फड़ पर दबिश दी और सफलता भी मिली। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पुलिस के द्वारा छापा मारने का यह पहला और अनोखा मामला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक