भोपाल। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे भरोसेमंद चैनल न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (News24 MP-CG) और लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) छतरपुर जिले में 11 जुलाई 2025, दिन शुक्रवार को एक खास कार्यक्रम ‘मध्य प्रदेश का भविष्य छतरपुर’ का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे दा रुद्राक्ष होटल पन्ना खजुराहो रोड रेलवे स्टेशन के पास छतरपुर मध्य प्रदेश में होगा।

कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य करते हुए समाज को गौरवान्वित करने वाली शख्सियतें सम्मानित होंगी। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का प्रमुख न्यूज चैनल न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम नियमित रूप से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। जिससे समाज सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में कुशल कार्य करने वाले लोग सम्मानित हों सके और इससे प्रेरणा लेकर समाज के अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि दिखाते हुए प्रगतिशील भारत में अपना योगदान दें। जिस तरह लल्लूराम डॉट कॉम मप्र.छत्तीसगढ़ में अपनी खबरों की विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है, उसी तरह न्यूज 24 मप्र.छत्तीसगढ़ ने भी दर्शकों के बीच अपनी प्रमुख जगह बनाई है।

इन शख्सियतों का होगा सम्मान

मध्य प्रदेश का भविष्य छतरपुर कार्यक्रम के दौरान अरविंद पटेरिया, विधायक राजनगर, छतरपुर, ज्योति सुरेंद्र चौरसिया अध्यक्ष नगर पालिका परिषद छतरपुर, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, डॉ अशोक दीक्षित चेयरमेन वीरांगना अवंती बाई ग्रुप और एजुकेशन छतरपुर, करुनेद्र प्रताप सिंह चेयरमैन जिला सहकारी बैंक छतरपुर, राहुल साहू डायरेक्टर बुंदेलखंड दाल मील नौगांव, पंकज अग्रवाल मैनेजिंग डायरेक्टर दा होटल लैंडमार्क छतरपुर, अनुज तिवारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नौगांव, बृहस्पति साकेत यातायात थाना प्रभारी छतरपुर,आदित्य सिंह परमार डायरेक्टर आदित्य फिटनेस क्लब नौगांव, डॉ प्रियंका चौहान स्त्री रोग विशेषज्ञ चौहान हॉस्पिटल नौगांव, साक्षी अप्पू राज सोनी सरपंच मऊ सहानिया जिला छतरपुर,भारतेंदु मिश्रा डायरेक्टर- शांति कॉलेज और फार्मेसी नौगांव जिला छतरपुर, अमित अग्रवाल अध्यक्ष नगर परिषद हरपालपुर जिला छतरपुर, अरुण कुमार अवस्थी अध्यक्ष नगर परिषद खजुराहो, बसंत चतुर्वेदी सीएमओ नगर परिषद खजुराहो को सम्मनित किया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H