शशांक द्विवेदी, खजुराहो (छतरपुर)। एक मां और पिताअपने बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील कर रहे हैं। दरअसल, जन्म के बाद से ही नवजात जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने मदद की गुहार लगाई है। जिससे वह अपने नवजात शिशु का इलाज कर सके। वहीं खजुराहो सांसद ने नवजात शिशु के उपचार के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है!

छतरपुर के खजुराहो के ललगुवा निवासी संजीव पाल की पत्नी अभिलाषा पाल को 14 नवंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के बाद पता चला कि बच्चे के दिल में छेद है, सिर पर पानी भरा है और कई समस्याओं से नवजात जूझ रहा है।

AIIMS में नर्सिंग स्टाफ का धरना जारी: नर्स ने लगाए कई गंभीर आरोप, विवाद का VIDEO वायरल, डॉक्टरों ने किया खारिज

जिसे देखते हुए नवजात शिशु को डॉक्टरों ने इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया। जहां कमला राजा हॉस्पिटल ग्वालियर में बच्चे का इलाज किया जा रहा है। बच्चे के पिता संजीव का कहना है शासन की तरफ से मिले आयुष्मान कार्ड की वजह से निशुल्क इलाज मिल रहा है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है बच्चे का ऑपरेशन होना है!

कार्तिक स्नान के दौरान बड़ा हादसा: नदी में डूबने से एक महिला और बच्ची की मौत, पसरा मातम

मदद के लिए आगे आए खजुराहो सांसद VD शर्मा

जैसे ही खजुराहो सांसद वीडी शर्मा को नवजात शिशु के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने बच्चे के इलाज के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus