![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार छतरपुर दौरे पर हैं। जहां उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। सिंघार ने बागेश्वर महाराज के मोक्ष वाले बयान का समर्थन किया। इससे पहले सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। जब विपक्ष जागता है तभी उसकी नींद खुलती है।
बुधवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार छतरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कुंभकरनी नींद सो रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जापान घूमकर आए हैं, इसके पहले सागर में भी इन्वेस्टर्स मीट हुई। आगे भी होने जा रही है सीएम यह बताएं कि अब तक कितना इन्वेस्टमेंट मध्य प्रदेश में आया है।
ये भी पढ़ें: ‘सौरभ शर्मा से भी बड़े मगरमच्छ है’, परिवहन विभाग भ्रष्टाचार मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने घेरा, निर्मला सप्रे और महाकुंभ में ट्रैफिक जाम पर कही ये बात
उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार सिर्फ छलावे कर रही है। कुंभ में हुई भगदड़ और मौत के विषय पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार आंकड़े दबा रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए। वहीं उन्होंने बुधवार रात को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। उमंग सिंघार, बागेश्वर महाराज के मोक्ष वाले बयान का समर्थन करते दिखे। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं बोलना चाहिए, लेकिन इस मुद्दे पर मैं कुछ ज्यादा नहीं कहूंगा। मैं तो यही कहूंगा कि हमारे धर्म में मोक्ष की मान्यता है तो जो भी दिवंगत होता है उसे मोक्ष मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष ने MSP का उठाया मुद्दा: कहा- समर्थन मूल्य के लिए किसान हो रहे परेशान, शिवराज सिंह को लेकर कही ये बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें