रणधीर परमार,छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर-यूपी बॉर्डर से लगे क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती अर्धनग्न  अवस्था में बेहोशी की हालत में पाई गई है। पास से गुजर रही एक राहगीर महिला ने युवती को इस अवस्था में देख पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहले उसे नौगांव अस्पताल लाया गया फिर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं एक दूसरा मामला जिला अस्पताल से सामने आया है। जहां पार्किंग महिला कर्मचारी के साथ दबंग युवक ने मारपीट की है। ये पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

अर्धनग्न अवस्था में बेहोशी की हालत में पाई गई 18 वर्षीय युवती 

छतरपुर के नौगांव के आगे फोरलेन के पास बॉर्डर से लगे उप्र के क्षेत्र में 18 वर्षीय बेहोश युवती अर्धनग्न हालात में मिली। जिसके बाद राहगीर महिला ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। नौगांव पुलिस और उप्र मौके पर पहुंची। युवती को पहले नौगांव अस्पताल लाया गया, फिर छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल युवती का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं युवती के साथ में उप्र के महोबा पुलिस मौजूद है। घटना एमपी-यूपी बॉर्डर के महोबा जिले के अजनर थानाक्षेत्र के दुहर्रा चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। 

MP में नर्सिंग परीक्षा पर लगी रोक रहेगी बरकरार: कोर्ट ने कहा- लॉलीपॉप देने की ना करें कोशिश, राजनीतिक संरक्षण में कॉलेज समाज में घोल रहे जहर

वहीं सूचना के बाद महोबा SP भी मौके पर पहुंचीं। डॉक्टर अभी जांच कर रहे है। नौगांव बीएमओ रविन्द्र पटेल का कहना है रेप जैसी स्थिति लग रही है जिसको लेकर छतरपुर अस्पताल रेफर किया है। इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से सूरज पांडे, नीरज पांडे और अतुल पांडे नाम के व्यक्ति पर उत्तर प्रदेश में पहले से इसी युवती के परिजनों ने रेप का केस दर्ज कराया था। इन तीनों में सूरज पांडे और नीरज पांडे दोनो ही सगे भाई है और पुलिस में भर्ती है, जिसमे से सूरज छतरपुर जिले के राजनगर थाने में पदस्थ है और नीरज उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि पिछले 1 माह से युवती लापता थी। जिसके बाद आज सुबह छतरपुर जिले के नौगांव समीप फोर लेन पर नग्न अवस्था में मिली जिसके बाद अब युवती का इलाज जारी है।

मानहानि मामले में दिग्विजय सिंह पर आरोप तय: हो सकती है 2 साल की सजा, राज्यसभा सदस्यता भी हो सकती है रद्द

जिला अस्पताल में पार्किंग महिला कर्मचारी के साथ दबंग युवक ने की मारपीट 

इधर छतरपुर जिला अस्पताल मे महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए पार्किंग का तो ठेका दे दिया गया, लेकिन पर्ची कटाने को लेकर आए दिन लोगों से बहस होती रहती है। ऐसे ही आज एक युवक को पार्किंग ठेका महिला कर्मचारी ने एंबुलेंस आने पर बाइक साइड में लगाने की बात कही, तो युवक ने महिला पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।

जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात महिला रिहाना बेगम ने बाइक सवार युवक से सिर्फ इतना कहा कि एंबुलेंस आ रही है जिसमें पेशेंट है आप अपनी बाइक पार्किंग में लगा लीजिए इतने में ही युवक समसुद्दीन खान निवासी राजनगर गुस्से में आ गया और अपना आपा खोते हुए महिला के साथ मारपीट करने लगा। लोग उसे रोक पाते मगर उसके पहले ही उनके मारपीट कर दी । जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी कर रही महिला रिहाना बेगम ने रोते हुए अपनी आप बीती अपने साथियों को सुनाई और मंगलवार को थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करते हुए FIR कराई।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus