रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक प्रिंसिपल की हत्या से पूरा शिक्षा विभाग सदमे में है। मामला इस वजह से तूल पकड़ रहा है क्योंकि मृतक कोई साधारण शख्स नहीं थे बल्कि बुंदेलखंड राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री और विंध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय कामता प्रसाद सक्सेना के दामाद थे।

2 बहन, 1 टीचर और हवस की क्लास: शारीरिक संबंध बनाकर शिक्षक कराता था बायोलॉजी का प्रैक्टिकल, बनाता था MMS, अब…

शिक्षकों में डर का माहौल

प्रिंसिपल की हत्या के अगले दिन स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा। जिले भर के शिक्षकों में डर का माहौल है। हालांकि, नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, मृतक प्राचार्य के भाई राजेंद्र सक्सेना ने इस घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी का हाथ है। जिन बच्चों को नाबालिग कह रहे हैं, उन्हें किसी ने उकसाया है। मुझे पूरा भरोसा है कि स्कूल के ही किसी कर्मचारी का इसमें हाथ है।

ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा: स्कूटी समेत नहर में गिरी मां-बेटी, ये रही हादसे की वजह

अपराध से पहले ही खुद को डॉन समझता था आरोपी

छतरपुर के धमौरा के शासकीय शिक्षा माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य की हत्या करने वाला आरोपी अपराध से पहले अपने आप को डॉन समझने लगा था। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नाम के आगे सरकार पोस्ट में 302 जैसा अपराध ओर किंग, डॉन जैसी पोस्ट अपलोड की थी। छोटी सी उम्र में खुद को सोशल मीडिया पर डॉन बताना और ढ़िलापुर का सरकार कहना, अब बदमाशों के लिए जैसे आम बात है।

मौत का कोई ठिकाना नहीं: डॉक्टर की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ?

64 साल पहले खत्म हुआ था बुन्देलखण्ड राज्य का अस्तित्व

बता दें कि 64 साल पहले बुन्देलखण्ड राज्य का अस्तित्व खत्म हुआ था। संविधान सभा ने 12 मार्च 1948 को इसका गठन किया था। जिसके बाद 8 साल 7 माह तक बुंदेलखंड राज्य बना रहा। इसके बाद 31 अक्टूबर 1956 को उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में इसका विलय हो गया था। 

बड़ी खबर: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई की बिगड़ी तबीयत, एयरलिफ्ट कर हैदराबाद में कराया जाएगा भर्ती

नौगांव थी बुंदेलखंड प्रदेश की राजधानी

12 मार्च 1948 को संयुक्त राज्य विंध्य प्रदेश का निर्माण हुआ। इसकी दो ईकाईयां बुंदेलखंड प्रदेश और बघेलखंड प्रदेश बनाई गयी। बुंदेलखंड प्रदेश की राजधानी नौगांव बनायी गयी थी, जिसके मुख्यमंत्री स्वर्गीय कामता प्रसाद सक्सेना थे।

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले बजरंग दल ने काटा बवाल: लठ लेकर किया प्रदर्शन, MLA उषा ठाकुर ने विरोध को बताया सही

यह है पूरा मामला

छतरपुर में 12वीं के छात्र ने 1500 रुपए में कट्‌टा खरीदकर प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की स्कूल में गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह जब स्कूल खुला तो प्रिसिंपल गेट पर खड़े थे। छात्र  गेट पर खड़े प्रिंसिपल से नमस्ते किया। प्रिसिंपल ने पूछा- क्लास में क्यों नहीं जा रहे हो। इस पर उसने कहा- अभी आता हूं। वह घर गया और कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा। लंच होते ही कट्टा हाथ में लेकर सीधा प्रिंसिपल के रूम में गया लेकिन वे बाथरूम में थे। आरोपी भी उनके पीछे गया और फायर कर दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m