रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर नौगांव के सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां तेज आंधी तूफान के चलते दोपहर में बिजली गुल हो गई, लेकिन अस्तपाल में लगे दो-दो जनरेटर घंटों तक नहीं चल पाए। पूरा हॉस्पिटल चार घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा। इस दौरान मरीज तड़पते रहे। वहीं डॉक्टर अंधेरे में मोबाइल की रोशनी से इलाज करते हुए नजर आए। नर्सें टॉर्च ऑन कर इंजेक्शन लगाती हुई दिखाई दी।
छतरपुर के नौगांव के सिविल अस्पताल में बीती रात सरकारी तंत्र की लापरवाही उस समय उजागर हो गई, जब तेज आंधी-तूफान के चलते दोपहर 3 बजे बिजली गुल हो गई, लेकिन अस्पताल में लगे दो-दो जनरेटर घंटों तक नहीं चल पाए। पूरा अस्पताल चार घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा। मरीज तड़पते रहे, डॉक्टर अंधेरे में मोबाइल की रोशनी से इलाज करते रहे और नर्सें टॉर्च की मदद से इंजेक्शन लगाती रहीं।
ये भी पढ़ें: खजुराहो में क्लीनिक सील: गलत इंजेक्शन लगाने से हुई थी महिला की मौत, डॉक्टर को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
सिविल अस्पताल में शाम सात बजे तक न तो बिजली आई न ही जनरेटर चालू हुआ। जनरेटर के न चलने के पीछे तकनीकी खराबी बताई गई, लेकिन असल वजह जिम्मेदारों की अनदेखी थी। अस्पताल के वार्ड, ऑपरेशन कक्ष और इमरजेंसी रूम अंधेरे में डूबे रहे। मरीजों और उनके परिजनों की हालत ऐसी हो गई मानों उन्हें किसी बंद कोठरी में बंद कर दिया गया हो।
मजबूरी में ऐसे ही देखना पड़ रहा है- डॉक्टर
अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर मोबाइल टॉर्च जलाकर मरीजों को देख रहे थे। एक मरीज की जांच के दौरान डॉक्टर ने कहा कि ‘बिजली नहीं है, मजबूरी में ऐसे ही देखना पड़ रहा है। मरीजों को छोड़ नहीं सकते, लेकिन रोशनी नहीं होने से जोखिम बढ़ जाता है।’ मोबाइल टॉर्च में डॉक्टर ब्लड प्रेशर देख रहे थे। गर्मी और उमस से परेशान होते रहे।
ये भी पढ़ें: भूंकप से हिला मध्य भारत! आधी रात को कांपने लगी धरती, हिलने लगे घरों के पंखे-पलंग, घबराकर घर से बाहर निकले लोग
सिविलि हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर ने कही ये बात
सिविल अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आंधी के चलते अव्यवस्था हुई थी। इसके लिए अधिकारियों से बातचीत कर लाइट की व्यवस्था की गई। जनरेट में कुछ तकनीकी खराब आई थी। बीएमओ को सूचित किया गया था। उन्होंने संज्ञान लेते हुए तत्काल व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें