भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट की गई। दबंगों ने उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन इसके बाद भी दबंगों का दिल नहीं पसीजा और उसे मारते रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं।

23 आपराधिक मामले दर्ज, पत्नी BJYM पदाधिकारी

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘छतरपुर में आदिवासी व्यक्ति को भाजपा से जुड़े सतेंद्र सिंह चौहान और उसके साथियों ने बर्बरतापूर्वक पीटा। हाथ जोड़ने के बावजूद उन पर कोई रहम नहीं किया गया। वीडियो में वह कह रहा है कि “पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह शायद इसलिए ऐसा कह रहा है क्योंकि सतेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ पहले से ही 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनकी पत्नी भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की पदाधिकारी हैं।’

NSA के तहत कार्रवाई की मांग

सिंघार ने आगे यह भी कहा कि ‘यह कोई पहली घटना नहीं है। भाजपा और उससे जुड़े लोग गरीबों और वंचितों पर अत्याचार कर रहे हैं। सागर में भाजपा से जुड़े लोगों ने एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी, कटनी में एक दलित युवक के मुंह पर पेशाब किया गया, दमोह में पिछड़े वर्ग के युवक से पैर धुलवाए गए, और अब छतरपुर में एक आदिवासी पर अत्याचार किया गया। यह कोई संयोग नहीं, बल्कि भाजपा के संरक्षण में फल-फूल रही सामंती और जातिवादी सोच का परिणाम है। सरकार को सतेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई करनी चाहिए, और यदि ढाबा सरकारी जमीन पर है, तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H