रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को छतरपुर गौरव दिवस मनाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर को नगर निगम बनाने की घोषणा की है. साथ ही शहर में महाराजा छत्रसाल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर स्मारक बनाने की भी घोषणा की है. उन्होंने भाजपा की केंद्र व राज्य की योजनाओं से महिलाओं के सामाजिक जीवन में आए बदलाव के बारे में लोगों से चर्चा की.

सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छतरपुर से मेडिकल कॉलेज छीनने का पाप किया था. अब 300 करोड़ रुपए की लागत से छतरपुर में शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा. मुख्यमंत्री ने ‘अल्लामा इकबाल कविता लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ को बैन करने की बात कही है. सीएम ने कहा कि इकबाल पकिस्तान बनाने के पक्ष में थे.

भोपाल के इतिहास पर तू-तू मैं मैं: हिस्ट्री फोरम के शाहनवाज बोले- मनोज मुंतशिर को नहीं हम भोपाली को है यहां के इतिहास की जानकारी

सीएम ने कहा कि कल मुझे पता चला, दमोह के एक स्कूल में बेटियों को सिर पर कुछ बांधकर ही आओ; ये नियम बना दिया था. उस व्यक्ति के नाम से जिसने भारत का विभाजन करवाया उसकी कविता पढ़ाई जा रही थी. मैं सावधान करना चाहता हूं, मध्य प्रदेश की धरती पर ऐसी हरकतें नहीं चलेंगी. प्रधानमंत्री के द्वारा जो नई शिक्षा नीति लागू की गई है.

कांग्रेस के दो नेताओं में विवाद: पूर्व ने वर्तमान महामंत्री के साथ की मारपीट और गाली गलौज!, FIR दर्ज

वहीं शिक्षा नीति लागू होगी. उसके खिलाफ अगर कोई दूसरी चीज स्कूल में पढ़ायेगा या किसी बेटी को सिर पर स्कॉप या कोई दूसरी चीज बांधकर आओ. इसके लिए मजबूर करेगा तो वैसे स्कूल मध्यप्रदेश में चल नहीं पाएगा. यह मध्यप्रदेश में नहीं चलने देंगे. शिक्षा नीति के हिसाब से यहां शिक्षा देने का काम होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus