Chhath Puja 2024: छठ पूजा पर्व की आगाज नहाय-खाय से हो जाता है. इस दौरान शुद्धता और पवित्रता का खासा ध्यान रख जाता है. पहले बार छठ पूजा करने वाली महिलाओं कुछ खास बातों का जानना जरूरी है, क्योंकि एक गलती से भी व्रत खंडित हो सकता है. अगर, ऐसा हुआ तो पूजा का पूरा पुण्य प्राप्त नहीं होता. छठ पर्व के दिन सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा का विधान है. यह कठिन नियमों वाला व्रत है. इसे 36 घंटे तक रखा जाता है.

Chhath Puja 2024: आईए जानते हैं छठ पूजा के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

छठ पूजा पर क्या करें

  • 1-छठ पूजा एक पवित्र व्रत है, जो पूरे विधि-विधान से ही किया जाता है. इसलिए सबसे पहले स्नान करें. नए कपड़े पहनें. इसके बाद पूजा की तैयारियां शुरू करें. यह निर्जला व्रत होता है, इसलिए प्रसादी बनाने के पहले हाथ को गंगाजल से धोएं. इसके बाद नमक और रसोई के अन्य पके हुए अनाज को न छुएं. कोशिश करें कि छठ पूजा का प्रसाद बनाने वाला चूल्हा अलग हो.
  • 2- छठ पूजा पर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है. जल के साथ दूध भी अर्पित करें. प्रसाद से भरे सूप से छठी मैया की पूजा करें. इस दिन व्रत से जुड़ी कथाएं पढ़ें.

छठ पूजा पर क्या न करें

सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा करने के बाद ही प्रसाद ग्रहण करें, वरना ये व्रत टूट जाता है. बिना स्नान किए, पूजन सामग्री को न छूएं. अगर, आप मांसाआहार का सेवन करते हैं तो इसे पूजा के एक दिन पहले बंद कर दें. धूम्रपान, शराब या अन्य किसी भी मादक पदार्थ का भी सेवन न करें. छठ पूजा के दौरान भोजन में लहसुन और प्याज का उपयोग न करें. पुरानी टोकरी का उपयोग न करें.