Chhath Puja 2025: भुवनेश्वर. आस्था और विश्वास का महापर्व छठ पूजा पूरे देश में उत्साह, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और ओडिशा समेत कई राज्यों के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भुवनेश्वर की कुआखाई नदी के तट पर आयोजित छठ पूजा में शामिल हुए.

Also Read This: चक्रवात मोन्था का असर: यात्रियों की मदद के लिए पूर्वी तटीय रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Chhath Puja 2025

Chhath Puja 2025

धर्मेंद्र प्रधान छठ पूजा में शामिल हुए

छठ पर्व के दौरान घाटों का वातावरण भक्ति गीतों और पारंपरिक सुरों से गूंज उठा. “केरवा जे फरेला घाट पे…” जैसे गीतों ने माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक और भावपूर्ण बना दिया. कई नेता और मंत्री भी छठ पूजा में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना के ईजी कॉलोनी में आयोजित छठ पूजा में पहुंचे और कहा कि इसमें शामिल होकर वे खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.

Also Read This: चक्रवात मोन्था का कहर: ओडिशा में 11,000 से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थानों पर, मुख्यमंत्री बोले– ‘शून्य जनहानि’ हमारा लक्ष्य

राज्य के विभिन्न हिस्सों में छठ पूजा का आयोजन (Chhath Puja 2025)

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के बाहरी इलाके कुआखाई नदी तट पर पूजा में हिस्सा लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर उत्सव का हिस्सा बने और कहा कि यह पर्व महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है. भुवनेश्वर के कुआखाई, दयानदी और तिंतसागर के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए. कटक, राउरकेला, संबलपुर, अनुगुल, तालचेर, बालासोर, मयूरभंज और क्योंझर में भी उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया.

Chhath Puja: घाटों पर नेताओं की मौजूदगी

इस बार बिहार में छठ पूजा ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. विधानसभा चुनाव लड़ रहे कई दलों के नेता घाटों पर पहुंचे और श्रद्धालुओं का आशीर्वाद लिया. उनकी मौजूदगी से माहौल और भी विशेष बन गया. छठ का यह महापर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. श्रद्धालु अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

आज सुबह से ही पटना, गोपालगंज, मऊ, वाराणसी, नोएडा और दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों के घाटों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

Also Read This: नवीन पटनायक की अपील: ‘चक्रवात मोन्था से डरें नहीं, सतर्क रहें, एकजुट होकर करें सामना’