भुवनेश्वर। नियमित ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) ने छठ पूजा के लिए पुरी और पटना के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

ईसीओआर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पुरी से विशेष ट्रेन 08449 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी और सोमवार और बुधवार (13 और 15 नवंबर, 2023) को रात 11.30 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी. वापसी दिशा में, पटना से यह ट्रेन 08450 पटना-पुरी स्पेशल के रूप में रवाना होगी और मंगलवार और गुरुवार (14 और 16 नवंबर, 2023) को शाम 6 बजे पटना से रवाना होगी. इस पहल का उद्देश्य छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करना और पुरी और पटना के बीच यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना है. इस साल छठ पूजा 17-20 नवंबर तक मनाई जाएगी.