सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले के दो अधिकारियों के लापता होने की सूचना आज सोशल मीडिया में तेजी वायरल होने लगी. पता लगा कि यह सूचना रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंग ने जारी की है. पोस्टर में दोनों लापता अधिकारियों के नाम और तस्वीर भी है.
विधायक ने पोस्टर में लिखा है कि एसडीएम अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेकानंद चंद्रा आज दिनांक 21 जनवरी 2021 से अपने निवास से लापता हैं. सुबह 9 बजे के बाद इनकी कोई जानकारी न उनके परिजनों को है और न ही उनके अधिनस्थ कर्मचारियों को. दोनों के मोबाइल नंबर भी बंद है. अगर किसी को जानकारी मिले तो वे रामानुजगंज थाना को सूचित करें. सूचना देने वाले को 11 सौ का इनाम दिया जाएगा.
जब इस मामले में हमने विधायक बृहस्पत सिंग से बात की तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कि दोनों अधिकारी निष्क्रिय हैं. वे काम ही नहीं करते. वे काम करते हुए नजर नहीं आते. उनके खिलाफ बहुत शिकायतें है. इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूँगा.
दूसरी ओर हमने लापता अधिकारियों को भी फोन लगाया. इसमें एक अधिकारी से हमारा संपर्क हो गया. हालांकि उन्होंने किसी भी तरह कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. जिनसे संपर्क हुआ उन्होंने कहा कि मैं तो अपने कार्यक्षेत्र में हूँ. इसकी जानकारी कार्यस्थल पर सभी को है. मैं नहीं जानता कि विधायक महोदय मुझसे क्यों नाराज हैं.
अब सवाल यही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जिले में पदस्थ सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारियों के बीच सिर्फ इन दो अधिकारियों के लापता होने, मोबाइल बंद होने और सूचना देने वाले को इनाम देने की बात कहते हुए विधायक को पोस्टर जारी करना पड़ा. इस बारे में विधायक महोदय भी खुलकर कुछ कह नहीं रहे हैं.