रायपुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से खौफनाक खबरें सामने आई हैं. कहीं से कत्ल की तो कहीं नदी में डूबने से मौत हो गई है. रायगढ़ में तो बीजेपी नेता के नाती को मौत के घाट उतार दिया गया. इन सभी खबरों से जिलों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
पहली वारदात
बिलासपुर में युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. भाई और भाभी के बीच आपस में हो रहे विवाद हो सुलझाने गया था. गुस्से में युवक ने अपने छोटे भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे भाई की मौके पर मौत हो गई. हमलावर युवक फरार है. बेलगहना चौकी क्षेत्र की घटना है.
दूसरी वारदात
बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र के नेवसा गांव में पत्नी ने अपने पति को खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के मुताबिक पत्थर से वारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पति शराब के नशे में पत्नी और बच्चों से मारपीट कर रहा था, जिससे तैश में आकर पत्नी ने पति के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
तीसरी घटना
सरकण्डा में एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगा ली. मृतक नंद कुमार वर्मा 4 भाइयों में बड़ा था. आत्महत्या की वजह अज्ञात है. मोपका क्षेत्र की घटना है. सरकण्डा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.
चौथी घटना
महासमुंद में होली खेलने के बाद बरोण्डा बाजार तालाब में नहाने गए तीन लड़के पानी मे डूब गए. इसमें एक की मौत हो गई और दो की स्थिति गंभीर है. मृतक कलश बाघमारे उम्र 17 वर्ष पुराना मलेरिया ऑफिस का रहने वाला है. वहीं लक्ष्य चन्द्राकर और दिव्यांशु को रायपुर रेफर किया गया है. आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बाहर निकाला. कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है.
पांचवी वारदात
रायगढ़ में भाजपा नेता के नाती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बीती रात ग्राम गोरपार निवासी भाजपा नेता हेमसिंह राठिया के नाती डेविड राठिया की ग्राम खम्हार में कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही जोबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को सिविल अस्पताल खरसिया लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी.
छवीं घटना
कोरिया के भरतपुर विकास खण्ड स्थित रमदहा जल प्रपात में पिकनिक मनाने आए 3 युवकों की पानी मे डूबने से मौत हो गई. दो युवकों का शव बरामद हो गया है. तीसरे की तलाश जारी है. मध्यप्रदेश के मानपुर निवासी एक युवक की भी मौत हुई है. कोटाडोल थाना क्षेत्र का मामला है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें