रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 1 हजार 421 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 9 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस बीमारी से 978 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज रायपुर में 188, बिलासपुर 131, जांजगीर-चांपा 126, दुर्ग 117, राजनांदगांव 104, महासमुंद 107, बालोद 73, कोरबा 56, बलौदाबाजार 62 समेत कई जिलों में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
प्रदेश में अब तक 2 लाख 28 हजार 304 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अभी वर्तमान में 19 हजार 778 मरीज सक्रिय मरीज हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं अब तक 3 हजार 38 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में आज 34 हजार 183 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.
देखें आपके जिले का हाल