जांजगीर। छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूलों को खोल दिया गया है. जांजगीर जिले में 3 स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने तीनों स्कूलों को 7 दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं. हाई स्कूल बिरगहनी के 6 बच्चे, सरस्वती शिशु मंदिर बलौदा में 2 और मीडिल स्कूल ग्राम उच्चभट्टी के 3 बच्चे संक्रमित हुए हैं. कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
हाई स्कूल बिरगहनी, सरस्वती शिशु मंदिर बलौदा और मीडिल स्कूल ग्राम उच्चभट्टी को 7 दिन के लिए बंद रखा जाएगा. लेकिन जो बच्चे कोरोना संक्रमित आए हैं, उनसे मिलने वाले अन्य बच्चों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रबंधन सकते में आ गया है. तीनों स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है.
कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि 3 स्कूल के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्कूल को बंद कर सैनेटाइज करवाया जा रहा है. जो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनका कांटेक्ट ट्रेसिंग करने कहा गया है. ग्रामीण एरिया में 100 प्रतिशत वैक्सीनेश के लिए कैंप लगाया जा रहा है. डीईओ को कहा गया है कि स्कूलों का ध्यान रखें. शासन के निर्देशों का पालन करें, लक्षण होने पर बच्चों को स्कूल आने से मना करें.
इससे पहले सरगुजा में स्कूल खुलते ही 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले थे. प्रतापपुर ब्लॉक के पंछीडाड़ स्कूल के 12वीं के 2 छात्राएं और 10 वीं के एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला था. जिसके बाद से अन्य जिलों में भी बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक