रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1 583 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई, जबकि इलाज के दौरान 13 की मौत हो गई. वहीं 1258 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 2 लाख 23 हजार 70 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं. अभी 19 हजार 533 एक्टिव मरीज है. कोरोना से कुल 2 हजार 977 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 33 हजार 446 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.