रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 1893 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. जबिक इलाज के दौरान 28 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. पिछले दिनों के मुकाबले मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है. वहीं इलाज के बाद और होम आइसोलेशन से 1739 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 39 हजार 215 हो गई. इस समय प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 333 है. वहीं अब तक 2 लाख 16 हजार 990 मरीज़ स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं. आज कुल कुल 26 हजार 484 सैंपल की जांच की गई.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दुर्ग 102, राजनांदगांव 124, बालोद 144, बेमेतरा 33, कबीरधाम 28, रायपुर 245, धमतरी 59, बलौदाबाजार 122, महासमुंद 111, गरियाबंद 33, बिलासपुर 90, रायगढ़ 93, कोरबा 239, जांजगीर-चांपा 124, मुंगेली 17, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 5, सरगुजा 36, कोरिया 28, सूरजपुर 24, बलरामपुर 41, जशपुर 40, बस्तर 23, कोंडागांव 55, दंतेवाड़ा 18, सुकमा 18, कांकेर 31, नारायणपुर 0, बीजापुर 9 अन्य राज्य 1 कोरोना सामने आए.