सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाना है, उनका नाम फाइनल हो गया है. पहले चरण में 23 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. इसकी पूरी डिटेल भी सरकार की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है. वैक्सीन लगने के बाद आधे घंटे तक मरीज डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.
जिला चिकित्साधिकारी मीरा बघेल ने बताया कि जिस आधार पर ट्रेनिंग और आदेश दिया गया है. उसी के मद्देनज़र तैयारी की जा रही है. पहले चरण के लिए हेल्थ वर्कर, नर्सिंग, फ्रंटलाइन वर्कर को करीब 23 हजार लोगों का डिटेल वेबसाइट में अपलोड किया जा चुका है.
डॉक्टर अनिल परसाई नोडल रायपुर ने बताया कि वैक्सीन को लेकर अभी कोई दिशा निर्देश नहीं है. कितना टेम्परेचर होगा, कितनी दूरी तक ले जाया जा सकता है. कोविड टीकाकरण के लिए बूथ बनाया जाएगा. जिसमें कम से कम चार कमरे होंगे. निगरानी के लिए 15-20 कुर्सी और इमरजेंसी के लिए बेड की व्यवस्था की जा रही है.
जिस व्यक्ति का टीकाकरण होना है, वही व्यक्ति टीकाकरण के लिए आया है या नहीं. पहले उसकी पहचान की जाएगी. सत्यापन होने के बाद कोविड नियमों के तहत वैक्सीन लगाया जाएगा. उसके बाद उस व्यक्ति को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा. साइड इफेक्ट होने पर उपयुक्त इलाज के लिए व्यवस्था की जाएगी. वैक्सीन के लिए व्यवस्था की जा रही है, लेकिन वैक्सीन का स्वरूप क्या होगा, टीकाकरण में कितना समय लगेगा यह जानकारी अभी नहीं मिली है.