रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में NEWS 24 मध्य प्रदेश–छत्तीसगढ़ और Lalluram.com द्वारा राज्य की प्रगति, संस्कृति और भविष्य की दिशा को समर्पित एक भव्य दो दिवसीय आयोजन ‘छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल : 2 दिन, एक यादगार जश्न…’ का आयोजन किया जा रहा है।

इस विशेष आयोजन के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर में किया। इस अवसर पर NEWS 24 एमपी–सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन, एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल, सलाहकार संपादक संदीप अखिल और स्थानीय संपादक आशीष तिवारी उपस्थित रहे।

पोस्टर विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों में विकास और जनकल्याण की नई मिसालें कायम की हैं। मीडिया संस्थान जब राज्य की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को रचनात्मक तरीके से जनता तक पहुंचाते हैं, तो यह राज्य के विकास के सफर को और सशक्त बनाता है। इस आयोजन के लिए NEWS 24 और Lalluram.com की टीम को मेरी शुभकामनाएं।”

कार्यक्रम का विवरण

पहला दिन – 28 अक्टूबर 2025

स्थान: होटल बेबीलोन कैपिटल, रायपुर
कार्यक्रम: “रजत सम्मेलन – विजन @2025”
इस सत्र में शासन, उद्योग, प्रशासन और समाज के प्रतिनिधि एक मंच पर आकर राज्य के भविष्य की दिशा और विकास की प्राथमिकताओं पर विमर्श करेंगे।

दूसरा दिन – 29 अक्टूबर 2025

स्थान: बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, रायपुर
कार्यक्रम: “देसी टॉक कवि सम्मेलन 6.0”
इस शाम देश के नामचीन कवि डॉ कुमार विश्वास,विनीत चौहान,शंभू शेखर,विनोद पांडेय,अल्पना आनंद और भरत द्विवेदी अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले हैं..हास्य, व्यंग्य, देशभक्ति और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कविताओं के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है।

चेयरमैन नमित जैन ने बताया कि यह आयोजन केवल जश्न नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की यात्रा, उसकी उपलब्धियों और आने वाले भविष्य के विजन का उत्सव होगा। यह दो दिवसीय आयोजन छत्तीसगढ़ की गौरवशाली यात्रा के 25 वर्षों को समर्पित है — एक ऐसा अवसर जब राज्य कल, आज और कल की प्रेरणादायक कहानी दुनिया के सामने रखेगा।