रायपुर। छत्तीसगढ़ 25 सालों में आगे बढ़ा है, इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन इसमें और हो सकता था, यह भी निर्विरोध है. यह बात छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम का ‘रजत सम्मेलन – विजन @ 2025 : कल, आज और कल’ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे टीएस सिंहदेव ने कही.
NEWS 24 MP-CG के समाचार संपादक अभिलाष मिश्रा से चर्चा के दौरान नक्सलवाद, खासतौर से शहरी नक्सलवाद के खत्म पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि अर्बन नक्सललाइट शगूफा ज्यादा है, वास्तविकता कम. नक्सली बीहड़ क्षेत्र में ज्यादा है, शहरी क्षेत्र में कम. नक्सलवाद शहरों से संचालित नहीं होता है. यह सरकारी प्रचार ज्यादा है, वास्तविकता कम है. और सभी सरकारों ने इस पर पहल की है.

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना था, तब पांच बटालियन थी, आज 65-66 बटालियन है. नक्सलवाद समाप्त हो रहा है तो समय के साथ सरकारों द्वारा बनाई गई योजनाओं का भी योगदान है. बस्तर, सुकमा, बीजापुर और तेलंगाना से लगे क्षेत्र, जहां पहुंचना सबसे मुश्किल है. वहां सामान्य सुविधा पहुंचाना आज भी कठिन है, वहां एक-एक हजार का बटालियन जब पहुंच रहा है, और कुछ-कुछ किलोमीटर के दायरे में कैंप बनाते जा रहा है, तो फसल काटने की स्थिति आ रही है.

नक्सलियों के सरेंडर पर क्रेडिट लेने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि इसलिए मैने फसल काटने वाली बात कही थी. कई लोगों ने बुआई की थी. 17-18 साल भाजपा सरकार रही तो केंद्र में 10 साल कांग्रेस की भी सरकार रही. यहां जब रमन सिंह की सरकार की, तो केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान काम नहीं होता था क्या?
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

