रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम का ‘रजत सम्मेलन – विजन @ 2025 : कल, आज और कल’ कार्यक्रम जारी है. यह कार्यक्रम रायपुर के होटल बेबीलोन कैपिटल में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वर्चुअल शामिल हुए, जिसमें उन्होंने विकसित छत्तीसगढ़ के लिए बनाए गए रोडमैप के बारे में जानकारी साझा की।
छत्तीसगढ़ विजन 2047 को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री ने विकसित भारत 2047 का संकल्प लिया है। हम लोग भी अंजोर विजन डाक्यूमेंट 2047 की कल्पना किए हैं और रूपरेखा बनाए हैं। जीडीपी को अगले पांच वर्षों में दोगुना करना है। 2047 तक 6 लाख करोड़ से बढ़ाकर 75 लाख करोड़ जीडीपी करना है। इतना होगा तो प्रति व्यक्ति आय दस गुना बढ़ जाएगा। साथ ही आज प्रदेश में 28 मिलियट टन स्टील का उत्पादन होता है, इसे 2030 तक बढ़ाकर 45 मिलियन टन करने का हमारा लक्ष्य अंजोर विजन डाक्यूमेंट 2047 में है। आयरन और कोयला का उत्पादन भी बढ़ाना है।


छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश जहां लिथियम ब्लॉक की निलामी हुई
सीएम साय ने कहा, हमारा छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश है, जहां लिथियम ब्लॉक की निलामी हुई है। आज हमारे प्रदेश में 30 हजार मेगावाट बिजली पैदा हो रहा है, इसे डबल करने हमारे विजनडॉक्यूमेंट में रूपरेखा तय किया गया है। उन्होंने कहा, प्रदेश में 2023 तक रेल नेटवर्क को भी दोगुना करना है। राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्र में आज 21 हजार करोड़ के काम स्वीकृत हुए हैं। इसमें से 18 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। जगदलपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर के हवाई अड्डे का विस्तार करने की योजना भी हमारे विजन डॉक्यूमेंट में है। सीएम साय ने आगे कहा, पावर प्लांट, एक्सप्रेस-वे, रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश में मजबूत आधार तय करना ये सभी हमारे विजन डॉक्टयमेंट में शामिल है। इको टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए प्रदेश के 5 शक्तिपीठों का विकास किया जाएगा।
शपथ लेते ही 18 लाख परिवारों का दिलाया पीएम आवास
हमने बनाया है हम ही संवारेंगे का नारा भाजपा सरकार ने दिया है। दो साल में साय सरकार में कितना काम हुआ है। इस पर सीएम साय ने कहा, पिछली कांग्रेस सरकार ने जनता का विश्वास खोया था। हम लोग जब सरकार में आए तो जनता का विश्वास कायम किए। हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के तहत 22 महीनों में हमने जो वादा किए उनमें से अधिकतर वादे पूरे कर चुके हैं, जिसे मोदी की गारंटी नाम दिए थे। हमारी सरकार ने शपथ लेते ही 18 लाख परिवारों का पीएम आवास स्वीकृत किए। इनमें से अधिकर आवास बन गए हैं। प्रधानमंत्री एक नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे, इस दौरान लाखों परिवारों का गृह प्रवेश कराया जाएगा।
‘हमने बनाया है हम ही संवारेंगे’ के नारे को मूर्तरूप दे रही सरकार
सीएम साय ने कहा, महिला सशक्तिकरण की दिशा में हमने वादा पूरा किया। महतारी वंदन योजना के तहत आज 70 लाख से अधिक माताओं को हर महीने एक हजार रुपए दिया जा रहा है। किसानों से भी मोदी की गारंटी के तहत 21 क्विंटल धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदने का वादा किया था, जिसे पूरा किया। हमने नई औद्योगिक नीति लाए हैं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ा है। साढ़े सात हजार करोड़ का निवेश हमारे प्रदेश को मिल चुका है। बस्तर में भी शांति बहाल कर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इस तरह चुनाव के समय हमने ‘हमने बनाया है हम ही संवारेंगे’ का नारा दिया था, जिसे हमारी सरकार मूर्त रूप देने का काम कर रही है।
‘अंतिम व्यक्ति तक विकास करना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य’
सुशासन की परिभाषा क्या है, इस पर सीएम ने कहा, सुशासन हम लोगों का नारा ही नहीं बल्कि सरकार की आत्मा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास करना हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है। 22 महीनों में जो भ्रष्टाचार चरम पर था उस पर कड़ा प्रहार किया है। हमारी सरकार ने सुशासन और अभिशरण का गठन किया है। ई-गवर्नेस के माध्यम से सरकारी कामों की निगरानी भी कर रहे हैं, ताकि जनता के पैसों का सदुपयोग हो। हम लोगों ने अटल मानिटरिंग एप का भी निर्माण किया है, जिसके जरिए सरकार की योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। रजिस्ट्री के लिए भी नई क्रांति हमारे प्रदेश में लाए हैं। सारे काम अब ऑनलाइन हो रहे हैं। सुशासन भी हमारी सरकार ने मनाया और शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम किया है।
छत्तीसगढ़ के विकास में कांग्रेस का कोई योगदान नहीं : सीएम
छत्तीसगढ़ के विकास में कांग्रेस का क्या योगदान है। इस पर सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ का निर्माण हुए 25 साल हो गए हैं। 25 साल में 8 साल कांग्रेस की सरकार रही है। कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बनाया। छत्तीसगढ़ के विकास में कांग्रेस सरकार का कोई योगदान नहीं है। इन्होंने प्रदेश को लूटने का काम किया। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ाने का काम किया।
‘नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा’
31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य है। इस पर सीएम ने कहा, बस्तर माओवाद के कारण पिछड़ा हुआ था। डबल इंजन की सरकार के कारण प्रदेश के जवानों ने साहस के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई शुरू किया, इसी का परिणाम है कि लगातार सफलता मिल रही है। नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के नक्सलवाद खत्म करने का संकल्प जरूर पूरा होगा।
‘डबल इंजन सरकार का छत्तीसगढ़ को बहुत फायदा मिल रहा’
केंद्र सरकार यहां के कामकाज को लेकर हमेशा छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ थपथपाते हैं। मन की बात में भी पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ का जिक्र किया। इस पर सीएम साय ने कहा, डबल इंजन सरकार का छत्तीसगढ़ को बहुत फायदा मिल रहा है। पीएम ने विकसित भारत की कल्पना की है। विकसित छत्तीसगढ़ का लक्ष्य लेकर हम लोग भी आगे बढ़ रहे हैं। हर क्षेत्र में विकास के काम हो रहे हैं। रेलवे को विश्व स्तर का बनाया जा रहा है। 32 स्टेशन विश्व स्तर के बनाए जा रहे हैं।

