रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम का ‘रजत सम्मेलन – विजन @ 2025 : कल, आज और कल’ में साय सरकार में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने युवाओं के लिए रोजगार एक बड़ी समस्या स्वीकार करते हुए कहा कि हर किसी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. लेकिन साय सरकार में हर विभाग में नौकरी निकली है, और लोगों को पारदर्शिता के साथ नौकरी मिल रही है.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ @25 – कल, आज और कल : छत्तीसगढ़ ने 25 सालों में गढ़ी समावेशी विकास की नई शब्दावली, अंतिम सांसें गिन रहा है नक्सलवाद, किसानों को मिल रहा है सटिक कृषि नीतियों का लाभ…

राजधानी रायपुर के होटल बेबीलोन कैपिटल में आयोजित कार्यक्रम में NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल और सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके विभागों के भूत, वर्तमान और भविष्य को लेकर सवाल किए.

युवाओं के लिए रोजगार से जुड़े सवाल पर गुरु खुशवंत साहेब ने इसे एक बड़ी समस्या स्वीकार करते हुए कहा कि हर किसी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. लेकिन साय सरकार में हर विभाग में नौकरी निकली है, और लोगों को नौकरी मिल रही है. वहीं पिछली सरकार में नौकरी में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि साय सरकार में पारदर्शिता के साथ नौकरी दी जा रही है. इसके साथ जिलों में रोजगार मेला लगाकर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी देने की बात कही. वहं आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर पर रोजगार मेला लगाकर हजारों युवाओं को नौकरी देने की बात कही.

कौशल मंत्री ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए रोजगार एप का जिक्र करते हुए इसके एक लाख 80 हजार सबस्क्राइबर हैं. इसमें कंपनियां की नौकरी की जानकारी बारीकी से देते हैं. इसमें युवा ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं, और कंपनियां ऑनलाइन उन्हें नौकरी के लिए बुलावा दे सकती हैं. इसके साथ एप में अपनी योग्यता में सुधार की भी सुविधा दी गई है, जिससे वह बेहतर नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकता है.

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने खाद्य सुरक्षा को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में एक समय भुखमरी की स्थिति थी. फसल कटाई के बाद लोग कमाने-खाने के लिए निकल जाते थे. मजदूरी भी बहुत कम मिला करती थी. उस वक्त में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गंभीरता के साथ विचार करने के बाद एक रुपए किलो के हिसाब से 35 किलो चावल देने का निर्णय लिया, जो गरीबों के लिए वरदान साबित हुआ.

वहीं साय सरकार के सुशासन की चर्चा करते हुए खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि सभी योजनाएं आगे बढ़ रही हैं. सरकार का कामकाज किसी से छिपा नहीं है. धान खरीदी का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार में 9 लाख मीट्रिक टन की खरीदी हुई थी. लेकिन हमने पिछले साल 149 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी किए हैं. धान खरीदी 31 जनवरी को समाप्त हुआ है, और हमने 7 फरवरी को किसानों को भुगतान कर दिया गया. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. आज किसान ऑनलाइन टोकन कटवा सकते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि सालभर में हुए घोटाले हुए इस पर जांच के लिए ईओडब्ल्यू को दिया गया. वहीं सीजीएमएससी के जरिए दवाइयों की सप्लाई में पारदर्शिता का जिक्र करते हुए कहा कि दो सालों में किए गए मेहनत का परिणाम नजर आ रहा है. प्रदेश में न तो मलेरिया से कोई मौत हुई, न डायरिया से और न ही पीलिया से. आज बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है. नक्सलियों का गढ़ कहलाने वाले चिंतागुफा को भारत सरकार का स्वास्थ्य के लिहाज से इनक्वास जैसा सर्टिफिकेट मिला.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो छत्तीसगढ़ कभी डॉक्टर के लिए तरसता था, वहां आने वाले पांच साल में हमारे पास इतने डॉक्टर हो जाएंगे कि कहीं उतनी वेकेंसी नहीं रहेगी. खासतौर से मेडिकल ऑफिसर्स के. मेडिकल कॉलेज को पहले एक था रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में दस किए. इन दो सालों में हमने पांच नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए, इनमें से चार का भूमिपूजन हम दो-तीन दिन के अंदर प्रधानमंत्री के हाथों कराएंगे. पहले सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के नाम पर एक डीकेएस हुआ करता था, हमने बिलासपुर में भी चालू कर दिया. जगदलपुर में भी नवंबर महीने में चालू करेंगे.

देखिए वीडियो –