रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार 300 के आप-पास मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी प्रदेश में 298 कोरोना मरीज सामने आए हैं. 221 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, जबकि 7 लोगों ने वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है.

आज मिले 298 कोरोना पॉजीटिव मरीजों में रायपुर से 118, दुर्ग 30, बिलासपुर 28, कांकेर 26, रायगढ़ 17, राजनांदगांव 16, बलौदाबाजार-नारायणपुर से 9-9, महासमुंद 6, सूरजपुर-जशपुर-सुकमा से 5-5, जांजगीर-चांपा-बस्तर 4-4, कोरिया-गरियाबंद 3-3, बालोद-बेमेतरा-दंतेवाड़ा से 2-2, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व सरगुजा से 1-1 मरीज मिले है.  बीती रात भी रायपुर से 7, जांजगीर-चांपा 2, महासमुंद से 1 कोरोना मरीज मिले थे.

कोरोना से मरने वालों में महासमुंद के ग्राम गौतेल निवासी 32 वर्षीय पुरुष, रायपुर के आरंग निवासी 55 वर्षीय पुरुष, रायपुर के भांठागांव निवासी 19 वर्षीय युवक, रायगढ़ के रामभांठा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, रायगढ़ के धरमजयगढ़ निवासी 65 वर्षीय पुरुष, बालौदाबाजार के बलौदी निवासी 5 माह का बच्चा और एक दूसरे राज्य उत्तरप्रदेश के बहराईच निवासी 50 वर्षीय महिला शामिल है.

राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 11 हजार 328 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें 8 हजार 309 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 2 हजार 935 मरीज सक्रिय हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं प्रदेश में अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है.  

देखिए जिलेवार आंकड़े