रायपुर। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से 300 किसानों का जत्था 7 जनवरी को धरना स्थल बूढ़ातालाब रायपुर से दिल्ली रवाना होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्यगण रूपन चन्द्राकर, तेजराम विद्रोही, डॉ संकेत ठाकुर, जनकलाल ठाकुर, पारसनाथ साहू, जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, गोविंद चन्द्राकर ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए कॉरपोरेट परस्त व किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के समर्थन में यह जत्था रवाना हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि 4 जनवरी 2021 को केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक बेनतीजा रही है. सरकार द्वारा 8 जनवरी को पुनः बैठक आमंत्रित की गई लेकिन गेंद अभी केन्द्र सरकार के पाले में है. तीनों कानून वापस नहीं लिये जाने और न्यूनतम समर्थन मूल्य गारण्टी कानून नहीं बनाये जाने पर अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति (AIKSCC) व संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता कायम करने छत्तीसगढ़ से 300 किसानों का प्रथम जत्था 7 जनवरी को राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो रहा है.

इस जत्थे में प्रदेश के अनेक स्थानों डौंडी लोहारा, बालोद, आरंग रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार, रायगढ़, कांकेर, बेमेतरा, दुर्ग सहित अनेक जिलों के किसान शामिल होंगे. आगामी दिनों में अन्य जिलों से भी किसानों का जत्था इसी तरह रवाना होगा.

साथ ही प्रदेश के किसानों को इन काले कानूनों से अवगत कराने 8 जनवरी से 22 जनवरी 2021 तक “खेती बचाओ” यात्रा प्रदेश के सभी धान खरीदी केन्द्रों में चलाई जाएगी.

23 जनवरी को देशव्यापी किसान आंदोलन के आह्वान पर राजभवन मार्च होगा तथा 24 जनवरी को दूसरा जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा जो 26 जनवरी को दिल्ली के ट्रैक्टर रैली एवं किसानों द्वारा आयोजित परेड में शामिल होगा.