रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. रायपुर में देर रात फिर 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिनमें 6 साल और 4 साल के बच्चे भी शामिल है. इसके साथ ही राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मिले कोरोना मरीज रायपुर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले है. संक्रमित मरीज तेलीबांधा, शहीद नगर बीरगाँव, डब्लूआरएस कॉलोनी, कृष्णा नगर देवपुरी और एयरपोर्ट के जैनम भवन के निवासी हैं. इन इलाकों में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन इन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवा रही है. इसके साथ ही इलाकों को सेनेटाइज और सील करने की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना की संख्या 2 लाख 56 हजार के पार, एक दिन में मिले करीब 10 हजार संक्रमित मरीज 

बता दें कि रायपुर में अब तक कोरोना से संक्रमित 85 मरीज मिले चुके है. जिनमें से 75 सक्रिय मरीज है, जिनका इलाज जारी है. वही इस बीमारी से 9 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है.

इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 808 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1078 हो गया है. जिसमें कि 266 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 4 हो गया है.