रायपुर। छत्तीसगढ़ महानदी भवन (मंत्रालय) में 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद से मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है. यहां तक कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 अगस्त तक मंत्रालय और इंद्रावती भवन को बंद करने का आदेश दिया है. अब छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ ने सभी कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट कराने और बिल्डिंग को सेनेटाइज कर 7 अगस्त तक बंद रखने की मांग की है.

दरअसल 17 जुलाई को इंद्रावती भवन में श्रम विभाग के 45 वर्षीय कर्मचारी की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इसके बाद दोबारा 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले है. जिसमें चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी और बाबू शामिल हैं, जो कि मृतक मरीज के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने के बाद संक्रमित हुए है. अब इनके संपर्क में आए 36 कर्मचारियों की एक लिस्ट जारी की गई है. जिसमें उन्हें टेस्ट कराने की सलाह दी गई है. यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है.

छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी शिघ्र लेखन संघ के अध्यक्ष देवलाल भारती ने बताया कि कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आये कर्मचारियों को टेस्ट कराने के लिए विभाग ने दो अलग-अलग आदेश जारी किया है. तीन दिनों के लिए इंद्रावती भवन और महानदी भवन को बंद करने का आदेश भी दिया गया है.

संघ के अध्यक्ष भारती ने मांग की है कि महानदी और इंद्रवती भवन के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हो, पूरे बिल्डिंग को सेनेटाइज कर भवन को 7 दिनों तक बंद कर दिया जाए. जिससे संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके और कर्मचारी भी सुरक्षित रहे.

बता दें कि इससे पहले राज्य शासन ने 28 जुलाई को एक आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों का संचालन आगामी 6 अगस्त तक बंद रखा जाए.