
गौरव जैन. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. घर में अगर 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा घुस जाए, तो आप समझ सकते है कि घर वालों की नींदे ही उड़ जाती है. इसके बाद यदि कोबरा गुस्से में हो और बार-बार फन मार रहा हो तो… ऐसा ही कुछ हुआ गौरेला के ज्योतिपुर में रहने वाले संजीव कुमार दास के मकान.

इनके घर करीब 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा किचन में घुस गया. यह देख के मकान रहने वाले लोग भी घबरा गए. अच्छी बात ये रही कि सांप को अंदर जाते घर के लोगों ने देख लिया था. यही कारण है कि उन्होंने इसकी जानकारी घर के सदस्यों को दी और फिर उन्होंने स्नैक कैचर को बुलाया और उन्होंने कोबरा को पकड़ा, लेकिन इस दौरान कोबरा गुस्से में नजर आया और 2-3 बार उसने गुस्से में डसने के लिए फन मारा.
सांप को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर द्वारिका कोल को बुलाया गया था. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक ब्लैक कोबरा किचन में 14 इंच की मोटी दीवार के अंदर जा घुसा था. मौके पर पहुंच स्नेक कैचर द्वारिका कोल और उनके साथी ने दीवार को धीरे धीरे तोड़ा ताकि कोबरा को किसी तरह की चोट न पहुंचे.
कोबरा को करीब 4-5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया. ब्लैक कोबरा की लम्बाई करीब 5 फीट थी जिसे पकड़कर स्नेक कैचर के द्वारा जंगल में छोड़ा दिया.
देखें वीडियो कैसे गुस्से में नजर आया कोबरा
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- हनी सिंह कॉन्सर्ट केस: हाईकोर्ट ने इंदौर नगर निगम की कार्रवाई को माना सही, आयोजक कंपनियों को 5-5 लाख जमा करने के दिए निर्देश
- एक्स आर्मी मैन से हुए 2 लाख की छिनतई मामले में पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, लूट के 70 हजार बरामद
- CG Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर
- अश्लील IPS पर कानून का शिकंजाः IIT छात्रा से रेप मामले में ACP मोहसिन खान निलंबित, प्यार में फंसाकर की थी दरिंदगी!
- होली और जुमे की नमाज को लेकर एक्शन में पुलिस, निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की गई ये अपील