रायपुर. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक भी नये मरीज सामने नहीं आए. और राहत की बात है कि एक मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 3473 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है. अभी तक 3322 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 133 की जांच जारी है. वर्तमान में एम्स रायपुर में कुल 8 मरीज का इलाज जारी है. विदेश से लौटे यात्रियों की संख्या (1 मार्च 2020 के बाद ) 2376 है.

प्रारंभ तिथि से अब तक 85485 व्यक्ति क्वारंटाइन में हैं, इनमें से वर्तमान में 75757 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं. जो भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है, वे सख्ती से इसका पालन करे. पुलिस विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है. कटघोरा को छावनी बनाकर 30 दलों द्वारा घर-घर भ्रमण कर कोरोना संदिग्ध एवं संवेदनशील मरीजों को खोज कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े-BREAKING : कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई एक लाख से ज्यादा, अमेरिका में 24 घंटे में 1304 लोग मरे

सरकार ने प्रदेश के सभी लोगों से अपील की है कि कटघोरा से विगत 3 सप्ताह में आने-जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी वे स्वयं टोल फ्री नम्बर 104 पर दें. कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में सरकार का सहयोग करें, और अफवाहों से दूर रहें.

भारत में 199 व्यक्तियों की मौत

बता दें कि भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 32 राज्य प्रभावित हैं, जिनमें कुल 6 हजार 412 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 199 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.