शिवम मिश्रा, रायपुर। छॉलीवुड एक्ट्रेस से मारपीट के मामले में आरोपी डायरेक्टर मोहित साहू ने FIR दर्ज होने के बाद बीती रात फिनायल पीकर आत्महत्या की कोशिश की है. हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बता दें कि पीड़िता की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मोहित साहू के खिलाफ मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं में FIR दर्ज की थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसके साथ लकड़ी के डंडे से बेरहमी से मारपीट की, सिर फोड़ा और कैंची से चेहरे पर हमला किया. गंभीर चोटों के चलते युवती को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

FIR दर्ज होने के बाद आरोपी द्वारा आत्महत्या की कोशिश किए जाने की जानकारी सामने आने से मामले ने नया मोड़ ले लिया है. पुलिस के अनुसार, फिनायल पीने के बाद मोहित साहू की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

दबाव बनाकर उज्जैन में की शादी

पीड़िता के अनुसार, वह बलौदाबाजार की रहने वाली है और वर्तमान में रायपुर के भाठागांव स्थित सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में रह रही थी. फिल्मों में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात छॉलीवुड डायरेक्टर मोहित साहू से हुई, जिसने एक फिल्म में काम दिलाने के नाम पर उससे संपर्क बढ़ाया. आरोप है कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होने के बावजूद उस पर शादी का दबाव बनाने लगा. दिसंबर 2025 में वह उसे उज्जैन ले गया, जहां मंदिर में मंगलसूत्र पहनाकर पत्नी के रूप में स्वीकार किया और फिर रायपुर लाकर फ्लैट में अपने साथ रखा.

फोन पर बातचीत करने पर की मारपीट

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे घर में बंद रखता था, किसी से मिलने-जुलने और बाहर जाने से रोकता था. 22 जनवरी की दोपहर वह अपनी दीदी से फोन पर बात कर रही थी. इसी बात को लेकर आरोपी ने उस पर लकड़ी के डंडे और कैंची से जानलेवा हमला किया, जिसके बाद पड़ोसियों ने उसे बचाया और फिर पुरानी बस्ती थाने में जाकर उसने शिकायत दर्ज कराई.

देखें मारपीट का वीडियो:

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले की विवेचना जारी है. मेडिकल रिपोर्ट, पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: