पिंपरी-चिंचवड़: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे(Pune) जिले से सटे पिंपरी चिंचवड़ में पुलिस ने एक लॉज पर चल रहे सेक्स रैकेट(Sex Racket) का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं को वेश्यावृत्ति के धंधे से रेस्क्यू करवाया है. रेस्क्यू करवाई गई महिलाओं में से एक छत्तीसगढ़ की जानी-मानी एक्ट्रेस(Actress in Sex Racket) भी शामिल है.

SEX रेकेट का पर्दाफाश: इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारी रेड और 8 महिलाओं को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने दो दलालों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई ताथवड़े स्थित साईं लॉज पर की है. फ़िल्म अभिनेत्री के अलावा रेस्क्यू करवाई गई एक महिला मुंबई और दूसरी राजस्थान से है.

SEX रैकेट का भंडाफोड़: होटल में पुलिस ने की छापेमारी, 14 लड़कियों समेत 34 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

क्या है मामला
पुलिस को मुखबिरों से यह सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ की जानी-मानी अभिनेत्री पिंपरी-चिंचवड में सेक्स रैकेट में शामिल है, जिसके बाद पुलिस ने पुणे- मुंबई मार्ग पर मौजूद साईं लॉज में कुछ लोगों को नकली ग्राहक बनाकर भेजा. जब आरोपी जाल में पूरी तरह से फंस गए, तब पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

SEX रैकेट का पर्दाफाश: Spa Center की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 10 लड़कियों सहित 13 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सेक्स रैकेट का धंधा सोशल मीडिया के जरिए चलाया जा रहा था, जिसमें अभिनेत्री और अन्य महिलाओं से जबरन जिस्मफरोशी करवाई जा रही थी. इन महिलाओं से सेक्स के बदले प्रत्येक व्यक्ति से 30 से 35 हजार रुपए वसूले जा रहे थे. जिस्मफरोशी का धंधा जितेंद्र नाम का मुख्य आरोपी चलवा रहा था.

कुकर्म से मनाही पर कत्ल: बच्चे ने अननेचुरल SEX से किया इनकार, दरिंदे ने जमीन में गाड़ दी लाश, इस सुराग से हुआ पर्दाफाश

अभिनेत्री समेत दो महिलाएं रेस्क्यू
आरोपी मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए अलग-अलग लॉज पर लड़कियों को वैश्यावृत्ति के लिए भेजते थे. ये सभी लड़कियां उनके नाम पर कमरा बुक करती थीं. देह व्यापार के इस दलदल में फंसी छत्तीसगढ़ की अभिनेत्री समेत तीन महिलाओं को आज़ाद करवाया गया है.

बिलासपुर हाईकोर्टः पत्नी से बलपूर्वक या उसकी इच्छा के विरुद्ध SEX बलात्कार नहीं

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम जितेंद्र हस्तीमल बोकाडिया उर्फ हितेश हस्तिमलजी ओसवाल और हेमंत शाहू है. इसके अलावा मुकेश केशवानी, करण, यूसुफ, उर्फ लंगड़ा शेख के खिलाफ वाकड़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally