रायपुर। अमेरीका की यात्रा पर गए विधानसभा के अपर सचिव चंद्रशेखर गंगराडे ठगी का शिकार हो गए है। ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड को हैक कर वारदात को अंजाम दिया है। ठग इतने शातिर हैं कि उन्होंने उनके कार्ड से 1 लाख रुपए की अमेरिका में ही ऑन लाइन शापिंग कर ली।

गंगराडे को इसका पता अपने ई-मेल से चला। दरअसल एसबीआई के अधिकारियों को जब 1 लाख रुपए की अमेरिका में ऑन लाइन शापिंग किए जाने का पता चला तो उन्होंने गंगराडे को फोन कर उन्हें जानकारी देने का प्रयास किया लेकिन जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो बैंक अधिकारियों ने उनका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर उन्हें ई-मेल किया।

ठगी का शिकार होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम को सौंपा गया है। जो कि इस बात का पता लगाएगी कि ये शातिर ठग कौन हैं और कहां के हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है और उन्होंने अपर सचिव से उनके एकाउंट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी है।