हेमंत शर्मा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का फैलाव अब हर स्तर पर देखने को मिल रहा है. कड़ी सुरक्षा और नियम-कायदे के बीच रहने वाले अधिकारी भी कोरोना से नहीं बच पा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय में डीआईजी स्तर के अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब एडीजी रैंक के अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

कोरोना डेस्क के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज के साथ उनकी पत्नी दीपशिखा और बेटी तान्वी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में विज ने कहा कि उनके परिवार में संक्रमण कहाँ से फैला है इस बारे में वे स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकते हैं. लेकिन उनके स्टॉफ का एक सिपाही बीते दिनों संक्रमित मिला था. संभावना है कि उसी मैं और फिर मेरे से परिवार वाले संक्रमित हुए होंगे. हम सभी सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं. हमारे में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है. न ही हममें से कोई बीमार हैं. लेकिन हमने कोरोना टेस्ट जब कराया तो उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

विज ने की अपील

आर के विज ने कोरोना संक्रमण को लेकर अपने साथियों सहित प्रदेशवासियों से यह अपील की है कि वह पूरी तरह से स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें. जरा सी भी लापरवाही न बरते. क्योंकि कोरोना को लेकर किसी तरह यह पहचान फिलहाल नहीं हो पा रहा है. ऐसे में घर से बाहर बिना वजह कतई न निकले. स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.

आपको बता दें कि एडीजी विज नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठते हैं. लॉकडाउन लगने से पहले तक वे पुलिस मुख्यालय जा रहे थे. अभी 4 दिनों से घर पर ही हैं. आरके विज न्यू शांति नगर में रहते हैं. विज जिस सरकारी बंगले में रहते उसके ठीक आस-पास मंत्रियों का भी निवास है.