रायपुर। राजधानी रायपुर में 27 दिसंबर से तीन दिनों तक आयोजित आदिवासी राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल होंगे. विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने प्रमोद सांवद को महोत्सव में शामिल होने का न्यौता दिया, जिसे स्वीकार करते हुए सीएम सांवद ने आने की स्वीकृति दे दी है.
विधानसभा उपाध्यक्ष मंडावी ने गोवा के मुख्यमंत्री सावंत को जानकारी देते हुए कहा की इस महोत्सव ने अब अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का रूप ले लिया है और इसमें अन्य देशों के जनजातीय लोक कलाकार भी शामिल हो रहे हैं. प्रमोद सावंत ने कहा कि हमारे राज्य से भी कलाकार महोत्सव में हिस्सा लेने जाएंगे. वे खुद भी इस महोत्सव का हिस्सा बनेंगे.
आपको बता दे कि साइंस कॉलेज मैदान में 27 दिसंबर से महोत्सव का भव्य आगाज हो रहा है. इसमें पहले दिन विदेशी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगी. वहीं इस महोतस्व में 25 राज्य के 1200 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.