रायपुर। फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर देश के साथ-साथ प्रदेश में भी विरोध जारी है. लल्लूराम डॉट कॉम के एक लाइव डिबेट में सर्व क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राकेश सिंह ने साफ-साफ ये धमकी दी है कि अगर फिल्म ‘पद्मावत’ छत्तीसगढ़ में रिलीज़ होती है, तो वे मॉल और सिनेमाघरों को आग के हवाले कर देंगे. उन्होंने कहा कि बार-बार निजी तौर पर मिलकर और ज्ञापन के माध्यम से वे सरकार से ये अपील कर चुके हैं कि इस फिल्म को प्रदेश में बैन किया जाए, अगर सरकार क्षत्रिय समाज की ये बात नहीं मानती, तो कानून-व्यवस्था बिगड़ने की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की ही होगी.

राकेश सिंह ने कहा कि फ़िल्म ‘पद्मावत’ राजपूत समाज को दिखाकर ही राज्य में रिलीज़ की जाए.

समंदर का नाम तालाब कर देने से कुछ नहीं होता- राकेश सिंह

राकेश सिंह ने ये भी कहा कि समंदर का नाम तालाब कर देने से कुछ नहीं होता, नाम बदल देने से चीज़ नहीं बदल जाती. उन्होंने कहा कि क्षत्राणी महारानियां घूमर नृत्य नहीं करती थीं, जबकि फिल्म में दीपिका पदुकोण जो महारानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने घूमर नृत्य किया है, जो सरासर गलत है. ये जानकारी देने पर भी कि फिल्म में सभी विवादित बातों को संशोधित कर दिया गया है, सर्व क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राकेश सिंह इस बात को नहीं माने और फिल्म का पुरजोर विरोध करने की बात कही.

फिल्म ‘पद्मावत’ के साथ हो रही है ज्यादती- अनुज शर्मा

वहीं छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय फिल्म कलाकार अनुज शर्मा ने कहा कि फिल्म ‘पद्मावत’ के साथ बहुत ज्यादती हो रही है. उन्होंने कहा कि फिल्म को बिल्कुल रिलीज होने देना चाहिए. अनुज शर्मा ने कहा कि सेंसर बोर्ड से फिल्म को सर्टिफिकेट मिल गया है और सेंसर बोर्ड बहुत सोच-समझकर ही किसी फिल्म को रिलीज करने की अनुमति देती है और हमें उस संस्था पर विश्वास करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म किसी ने देखी नहीं है और देखे बिना ही इसे लेकर अपनी एक राय बना ली है. उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली समझदार निर्माता हैं और वो किसी भी हालत में ऐतिहासिक पात्रों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और न ही देश का नाम खराब होने देंगे.

अनुज शर्मा ने कहा कि महारानी पद्मावती न केवल राजपूत समाज, बल्कि सभी समाजों के लिए आदर्श हैं और जनता बहुत समझदार है, उन्हें निर्णय करने दें.

पॉलीटिकल पार्टियां कर रही हैं राजनीति- अनुज शर्मा

अनुज शर्मा ने फिल्म पर राजनीति करने का आरोप पॉलीटिकल पार्टियों पर लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस दोनों मिलकर फिल्म पर राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

वहीं कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने कहा कि जब फिल्म की शूटिंग पर ही विवाद हो रहा था, तो वसुंधरा राजे सरकार ने इस पर आपत्ति क्यों नहीं ली. राजस्थान सरकार आंख मूंदे क्यों रही. उन्होंने भाजपा पर फायदे की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा राजपूत समाज की भावनाओं पर राजनीति कर रही है.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी फिल्म को रिलीज नहीं होने देना चाहिए, जिससे किसी समाज की भावनाएं आहत होती हों.