रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने विपक्ष की ओर से मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि सुराजी गांव योजना, ये योजना क्या काम करती है, क्या मापदंड है, ये बताए कांग्रेस. नरवा, गरुवा, घुरुवा और बारी योजना के लिए बड़ी बातें हुई, पर इसमें क्या हुआ. मुख्यमंत्री की फ्लेगशिप योजना के लिए बजट तक नहीं है. यह योजना किस विभाग की योजना है? 17 दिसंबर के बाद हम गोबर के सच्चाई की जांच कराएंगे और लोग जेल जाएंगे.
अजय चंद्राकर ने कहा कि भाजपा विधायक चंद्राकर ने कहा कि वहीं रोका-छेका अभियान पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केवल दो-तीन डंडा कलेक्टर को पकड़ा देने से रोका-छेका अभियान नहीं हो जाता. सरकार ने आदिवासी नृत्य कराया. रामायण कराया. कांग्रेस के नेता की एजेंसी को नौ करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. पेसा क़ानून लागू करने का श्रेय सरकार ले रही है. पेसा का क्या हाल है? इस पर खुली चर्चा करा ली जाये.
आदिवासियों से षड़यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में आदिवासी लड़कियों से शादी कर बाहरी लोगों के जमीन खरीद रहे हैं. इस पर सरकार जांच करा ले. इसके साथ पेसा के तहत ग्रामीणों को दिए गए अधिकार पर सरकार से सवाल किया.
इसके पहले अजय चंद्राकर ने कहा कि (कांग्रेस) अधिवेशन के समय 20 क्विंटल जो गुलाब बिछा था. वह व्यक्ति पूजन के लिए था. यह सरकार पूर्ण तरीक़े से दिवालिया हो गई है. इस पर आसंदी ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण की जगह आप अधिवेशन पर ही चर्चा कर लें.
चंद्राकर ने कहा कि सरकार कोदो, कुटकी, रागी के समर्थन मूल्य घोषित करने की बात करती है, लेकिन केंद्र सरकार पहले ही इसका समर्थन मूल्य घोषित कर चुकी है. सीएम भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर के भाषण की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज बिना बहके सही दृष्टि से बात रख रहे हैं. केंद्र सरकार केवल रागी को ही समर्थन मूल्य दे रही है, जबकि कोदो-कुटकी के समर्थन मूल्य की मांग हमने केंद्र सरकार से की है. असली बोनस का लाभ सरकार के लोगो को मिल रहा.
अजय चंद्राकर ने कहा कि राजीव मितान क्लब के नाम पर बड़ा खेला हो गया है. छत्तीसगढ़ ओलम्पिक में खेलते-खेलते तीन खिलाड़ियों की मौत हो गई. लेकिन आयोजन किसने कराया ये मालूम नहीं. खेलो इंडिया, छत्तीसगढ़ ओलंपिक में खेला होबे हुआ. छत्तीसगढ़ की भावना को सरकार ने मजाक बनाकर रख दिया है. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकाल के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकाल में हुए वृक्षारोपण की सोशल ऑडिट कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि जितने पौधे लगाए गये हैं, उतने से राज्य में 100 प्रतिशत वन हो जाता.
भाजपा विधायक ने सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि रोम जल रहा था या जलाया गया. इसे लेकर इतिहासकारों में विवाद है, लेकिन यहाँ आपके आनंद के लिये छत्तीसगढ़ को जलाया जा रहा है. भानुप्रतापपुर में एक कार जल गई. उसमे बैठे चार लोग अब तक ग़ायब है, लेकिन ये किसी को नहीं मालूम कहा चले गये. आत्मानंद स्कूल खोला गया. एक भी नई बिल्डिंग नहीं बनी. पुरानी बिल्डिंग में किस-किस मद से राशि खर्च की गई? रेनोवेशन के नाम पर घोटाला हुआ. सरकार क्या इसकी जाँच कराएगी?
कांग्रेस विधायक ने लगाया बड़ा आरोप
चर्चा के दौरान विधानसभा में स्पीकर की अनुमति लेकर बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने केंद्रीय एजेंसियों पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजापुर में कई केंद्रीय एजेंसियाँ काम कर रही है. एजेंसी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमका रही है. एजेंसी डरा रही है. आईबी के अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा रहे हैं. इस मामले की जाँच कराई जाये.
ये भी पढ़ें-
- ‘मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया’, शारदा सिन्हा की मौत से टूटा बेटे अंशुमान का दिल, लालू-तेजस्वी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की घटना में मरीज और डॉक्टर सुरक्षित, स्वास्थ्य मंत्री ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई बहू, सास को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने इन पर लगाया आरोप
- महिला विधायक का अनोखा अंदाज: बुलडोजर पर सवार होकर मेला देखने पहुंचीं, VIDEO VIRAL
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक