रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हो रहे झूठे मुकदमे का मामला उठाया. इस पर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लेकर आया. मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में तीखी बहस के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं. झूठे केस में फंसाया जा रहा है. हर राजनीतिक दल को अपनी बात रखने का अधिकार है. छत्तीसगढ़ में क्या आपातकाल लगा है? हर जिले में भाजपा के कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. छोटे- छोटे कार्यकर्ताओ पर धाराएं लगाई गई यह उचित नहीं है.
चंदेल ने कहा कि कवर्धा में हमारे 3 नेताओं के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जा रही है. सरकार इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाए. इस पर स्थगन दिया है, इसको ग्राह्य करके चर्चा कराया जाए. इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में तीखी बहस शुरू हो गई. बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारे कार्यकाल में एक राजनीतिक कार्यकर्ता के ऊपर जिला बदर की कार्रवाई नहीं हुई है. उमेश पटेल ने कहा कि आपकी सरकार में एक हमारा कार्यकर्ता पेशी जा रहा था.
पढ़ें नवीनतम खबरें –
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
- मातम में बदली खुशियां : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, बारात से पहले उठी अर्थी
- जसवंत सिंह हत्याकांड: हत्यारों ने डबरा में की थी शॉपिंग, फायरिंग के बाद भागे पंजाब, ड्राइवर के अकाउंट में कनाडा से ट्रांसफर हुआ था पैसा
- Train Cancelled: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों का बदला रूट, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- CG BREAKING: नवा रायपुर के बिजली सब स्टेशन में भीषण आग से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां, काबू पाने की कोशिश जारी
इसे भी पढ़ें –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक