रापयपुर : विधानसभा उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर के विधायक मनोज मंडावी का निधन हो गया. बीती रात बेचैनी और सीने में तकलीफ के बाद डॉक्टरों को बुलाया गया. प्रारम्भिक जांच में ही डॉक्टरों ने उनके निधन होने की पुष्टि कर दी. मंडावी का निधन हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है.
कलेक्टर ने दी जानकारी
धमतरी कलेक्टर ने मनोज मंडावी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि मनोज मंडावी को आज तड़के धमतरी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. जहां पर उन्हें मृत घोषित किया गया. उन्होंने बताया कि मंडावी का धमतरी जिले से विशेष लगाव था. नगरी के ग्राम कोटाभर्री में स्थित कोटेश्वर महादेव को आस्था केन्द्र के तौर पर विकसित करने में उनका विशेष योगदान रहा. उल्लेखनीय है कि मनोज मंडावी के गृहग्राम नथिया नवागांव (जिला कांकेर) स्थित उनके निज निवास में आज उन्हें तड़के हृदयाघात हुआ. जिसके तत्काल बाद उन्हें धमतरी के मसीही अस्पताल (डीसीएच) में लाया गया. यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आज सुबह 8:45 बजे उनकी पार्थिव देह को गृहग्राम ले जाया गया.
मनोज मंडावी का राजनीतिक सफर-
मनोज मंडावी का जन्म 14 नवंबर 1964 को एक साधारण परिवार में हुआ था. इनकी राजनीतितक सफर की शुरुआत 1998 में हुई थी.
- 1998 में वे पहली बार वे म.प्र. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
-वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस म.प्र.
-महासचिव, युवा कांग्रेस, म.प्र.
- 1998-2000 सदस्य- एस.सी., एस.टी., परिवहन, आदिवासी मंत्रणा समिति मध्यप्रदेश शासन
- 2000 राज्यमंत्री गृह, जेल, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, विधि विधायी, आवास, विमानन
-अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद
- 2013 में दूसरी बार छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
- 2014-2015 सदस्य, विशेषाधिकार समिति, छत्तीसगढ़ विधान सभा
- 2015-2016 सदस्य, गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी समिति, छ.ग. विधान सभा
- 2017-2018 सदस्य, प्रत्यायुक्त विधान समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति, छ.ग. विधान
- 2018 तीसरी बार छ.ग. विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए.
- 2018-2019 सदस्य, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति, पटल पर रखे गये पत्रों के परीक्षण करने संबंधी समिति, छ.ग. विधान सभा
- 2019-2020 सभापति, प्राक्कलन समिति, छ.ग. विधान सभा
- 2019 से उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधान सभा
- 2020-21 विशेष आमंत्रित सदस्य, कार्य मंत्रणा समिति, छत्तीसगढ़ विधान सभा.
बता दें 2018 चुनाव में मनोज मंडावी ने 26693 वोटों से जीत दर्ज की थी. साल 2000 में वे गृह, जेल, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन मंत्री बनाए गए थे. 2013 और 2018 में लगातार दो बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें :
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी