रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान हो रहा, जिसमें मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चित्रकाेट के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने अपने गृह ग्राम गढ़िया में मां और पत्नी के साथ मतदान किया. चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक पूरे 20 सीटों में कुल 22.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दीपक बैज की पत्नी पूनम ने भी मतदान किया. मतदान के दौरान नक्सली फायरिंग पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, मेरे पास भी कुछ जगहों से जानकारी आई है. सुरक्षा बल के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है.
सभी सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो रहा.

कांग्रेस के दीपक बैज वर्ष 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में सफल हुए थे और बाद में पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें मैदान में उतारा था, जिसमें उन्हें सफलता मिली थी. अब पार्टी ने उन्हें फिर से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर दीपक बैज का मुकाबला विनायक गोयल से है, जो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. अब 3 दिसंबर काे ही पता चलेगा कि इस सीट पर कौन बाजी मारेगा.