रोहित कश्यप,मुंगेली. छत्तीसगढ़ में चुनावी सुगबुगाहट के साथ राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसी कड़ी में एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानेकर एक दिवसीय प्रवास पर मुंगेली पहुंचे है. जहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये पत्रकारों से चर्चा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एपीआई यानि अम्बेडक्राइज्ड पार्टी ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए पार्टी ने पूरे 90 विधानसभा में प्रत्याशियों का चयन भी कर दिया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय मानेकर का कहना है कि बीजेपी सरकार के 15 साल के कार्यकाल से जनता संतुष्ट नहीं है और लोग बदलाव चाह रहे है. साथ ही उनका दावा है कि मौजूदा हालात में एपीआई पार्टी छत्तीसगढ़ में 20 लाख वोट पा रही है. वही आगामी लोकसभा के लिए भी पार्टी 250 सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.