रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. 27 जुलाई तक चलने वाले सत्र के दौरान पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर जहां विपक्ष सरकार को घेरेगी, वहीं दिल्ली में ईडी के सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने से विधानसभा की कार्रवाई स्थगित होने के भी आसार हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र में छह कार्यदिवसों के दौरान विधायक के 894 प्रश्नों पर संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. इन प्रश्नों में से 435 तारांकित और 459 प्रश्न अतारांकित हैं. सबसे अधिक सवाल स्वास्थ्य, पंचायत और स्कूल शिक्षा से पूछे गए हैं. प्रश्नकाल में सबसे पहला सवाल विधायक संतराम नेताम करेंगे, वहीं वन और आवास पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर सरकार की ओर से जवाब देने की शुरुआत करेंगे.

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने इस्तीफे से पहले ही सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए विपक्ष को पर्याप्त मसाला प्रदान कर चुके हैं. रही-सही कसर दिल्ली में ईडी के सोनिया गांधी से होने वाली पूछताछ से पूरी हो जाएगी. इस विषय पर सत्तारुढ़ कांग्रेस विपक्ष में बैठी भाजपा को कोई भी मौका लेने नहीं देना चाहेगी. ऐसे में सत्र में कई बार सत्ता और विपक्ष के बीच गहमा-गहमी, विधायकों और मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और विपक्ष के वॉकआउट जैसे वाकये देखने को मिलेंगे.

जानकार मान रहे हैं कि ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई मंत्री विरोध-प्रदर्शन के लिए दिल्ली रवाना हो सकते हैं, ऐसे में विधानसभा में सरकार की ओर से कमान कौन संभालेगा इस पर बड़ा सवाल है. कहा तो यह भी जा रहा है कि दिल्ली में स्थिति को देखते हुए विधानसभा की कार्रवाई एक-दो दिन में भी स्थगित की जा सकती है. कुल मिलाकर विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार होगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक