रायपुर। विधानसभा में आज अनुपूरक बजट में चर्चा के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब पक्ष और विपक्ष के बीच कैबिनेट की वैधानिकता और अवैधानिकता को लेकर वाव-विवाद हो गया. भाजपा विधायक अजय चंद्रकार ने कहा कि कैबिनेट अवैधानिक है. ऐसा उन्होंने सीएम के ओएसडी के कैबिनेट बैठक में शामिल होने पर कहा. उन्होंने तो सरकार को यह कहते हुए चुनौती दे दी कि विधि सचिव यहां बैठे हैं. पांच मिनट सदन की कार्यवाही रोककर कमरे में विधि सचिव से इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की जा सकती है. एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि होने के नाते यह कहना मेरा अधिकार है.
अजय चंद्राकर के इस तीखे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी करारा कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि आपकी सरकार के दौरान कभी भी आपने ये रमन सिंह इसे पूछा था कि सीएम सचिवालय में हर एक अधिकारी संविदा नियुक्ति वाला क्यों था? आज वे लोग कहाँ गए? क्या ये आप लोगों ने पूछा था ?
वहीं अजय चंद्रकार की टिप्पणी पर सदन में हंगामा मचा. सत्तापक्ष के सदस्यों ने अजय चन्द्राकर की टिप्पणी पर गहरी नाराजगी जताई. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ये पागलपंती की निशानी है. पागलपन का दौरा आ गया है. संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि तीन चौथाई बहुमत के साथ जनता ने हमे चुना इसे आप अवैधानिक कह रहे हैं. और महाराष्ट्र में बहुमत नहीं होने के बाद भी जो हो रहा हैज़ क्या वह अवैधानिक नहीं है. सरकार पर यदि अजय चन्द्राकर आरोप लगा रहे हैं तो इसकी लिखित जानकारी दी जानी चाहिए.