रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज से आगाज हो रहा है. सत्र की शुरुआत में आज पहले दिन 6 दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जिन नेताओं को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी उनमें- पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, बाबू लाल गौर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और पूर्व सांसद बंशीलाल महतो, पूर्व विधायक मानूलाल सिंघानिया के नाम शामिल हैं.
पहले दिन सत्र में जानिए क्या खास-
जुलाई 2019 के सत्र के प्रश्नों के अपूर्ण उत्तरों के संकलन को पटल पर रखा जाएगा.
नियम 267 क के अधीन जुलाई, 2019 सत्र में सदन में पढ़ी गई सूचनाओं तथा उनके उत्तरों का संकलन पटल पर रखा जाएगा.
सभापति तालिका की घोषणा
नियम 38 (1) के अधीन दो ध्यानाकर्षण
1. भाजपा विधायक अजय चंद्रकार, बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा की ओर से शक्तिवर्धक इंजेक्शन की अवैध बिक्री का मामला उठाएंगे.
2. भाजपा विधायक सौरभ सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग-49 में अनियमिता का मामला उठाएंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2019-20 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन करेंगे.