रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के पहले दिन होने वाली विजन 2047 की चर्चा को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ढकोसला बताया है. उन्होंने हमला करते हुए कहा कि धान खरीदी हो नहीं रही है. टोकन की जगह किसानों का गला कट रहा है. पूरे प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है, आज के समय कानून व्यवस्था की स्थिति संभल नहीं रही है, ऐसी परिस्थिति में 2047 पर चर्चा की बात सिर्फ ढकोसला है, सरकार लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. (विजन 2047 पर चर्चा को भूपेश बघेल ने बताया ढकोसला)

इसे भी पढ़ें : Sai Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर

सूची आने पर पता चलेगा कितनों का नाम कटा : पूर्व सीएम बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में जारी एसआईआर प्रकिया को लेकर कहा कि अभी तो सिर्फ गणना पत्रक भरने का काम चल रहा है. सूची आने के बाद पता चलेगा कितनों का नाम कटा. भाजपा बांग्लादेशी और पाकिस्तानी के नाम पर हल्ला मचाती है. सूची आने पर पता चलेगा कि कितने बांग्लादेशी और पाकिस्तानी हैं.

बघेल ने कहा- सरकार से सभी वर्ग बेहद नाराज 

कई जिलों में पुलिस और जनता के आमने-सामने होने की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सरकार से इस समय हर वर्ग के लोग बेहद नाराज हैं. युवा, महिला और आदिवासी सभी सरकार से आक्रोशित हैं. इसलिए अलग-अलग जिलों में लोगों का गुस्सा फूट रहा है. 

धर्मांतरण पर नए विधेयक को लेकर पूर्व सीएम ने पूछे सवाल

विधानसभा में धर्मांतरण रोकने के लिए विधेयक लाए जाने को लेकर भूपेश बघेल ने सवाल किया कि धर्मांतरण पर जो विधेयक पारित हुआ था वह कहां है? क्या वह राजभवन में अटका है या राष्ट्रपति भवन में है? सरकार को बताना चाहिए उस विधेयक का क्या हुआ?