रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र निर्धारित समय से दो दिन पहले ही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. सरकार की ओर से बुधवार को 2108 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया, जिसे सदन ने पारित किया.

विधानसभा सत्र के स्थगन से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में विपक्ष को आड़े हाथ लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल में गरीब किसान इनके ध्यान में रहा ही नहीं। केवल कमिशन रह गए है. हम सभी धर्मो को आदर, सम्मान से देखते हैं. ये सिर्फ आपस से लड़ाने का कार्य कर रहे हैं. कवर्धा की हुई घटना पर आज भी खीजकर बहकाने का कार्य कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बीज और कृषि विकास निगम को दिया गया. आधुनिक संयंत्र लगे हैं, सभी गुणवत्ता और मापदंड पूर्ण किए जाने वाले हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज ये घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. आज गुजरात और उत्तरप्रदेश में यही हो रहा है, तो भाजपा चुप क्यों हैं. अपने प्रदेश में विरोध नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इनका उद्देश्य कभी छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के शिक्षा, स्वास्थ्य विकास में नहीं रहा. किसान, आदिवासी इनके हाथ से निकल गए, मजदूरों के पास नहीं जा सकते. इनके पास सिर्फ धर्मांतरण ही एक मात्र मुद्दा बच गया है. ये केवल धर्म के आधार पर राजनीति करते हैं.