रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र सोमवार मंगलवार को हुआ, जो पुराने विधानसभा भवन का आखिरी सत्र रहा। इस सत्र में सत्ता और विपक्ष के नेताओं अपने संसदीय अनुभव साझा किए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने संसदीय यात्रा को याद करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ विधानसभा की यात्रा में 23 साल इसका गवाह रहा हूं। विकास की सारी गाथाएं, सारे काम आज मील का पत्थर है। न्यूट्रीशनल सिक्योरिटी एक्ट इसी विधानसभा का चमत्कार है।

डॉ. रमन सिंह ने कहा, जशपुर हाल में पहला विधानसभा टेंट के नीचे लगा। अब नए विधानसभा में प्रवेश करेंगे। नए भवन में 14 से 17 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र होगा। मेरे जीवन का यह एक महत्वपूर्ण मुकाम रहा है। विशेष सत्र में 15 बीजेपी और 10 कांग्रेस विधायकों ने विकास यात्रा पर अपना वक्तव्य दिया। नए विधानसभा के नए वातावरण में सभी से मिलने का मौका मिलेगा।