नरेश शर्मा, रायगढ़। जिले के घरघोड़ा क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक नन्हें हाथी शावक की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा रेंज के कटंगडीही गांव के जंगल में मंगलवार सुबह मछरीछिचरा डहर नाले में एक हाथी के शावक की लाश तैरती हुई देखी गई. इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शावक के शव को बाहर निकाला.

बताया जा रहा है कि मृत हाथी शावक की उम्र करीब एक वर्ष के आसपास है. आशंका जताई जा रही है कि हाथियों का दल नाले में पानी पीने या नहाने आया होगा और इसी दौरान शावक फिसलकर पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि रायगढ़ जिले के जंगलों में इन दिनों करीब 206 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं. पिछले दो दिनों के भीतर एक ही रात में दो महिलाओं की हाथियों के हमले में मौत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.